Thursday, May 11, 2023
Blog पर Traffic लाने के तरीके
Blog पर Traffic लाने के तरीके
Blog Par Traffic Lane Ke Tarike, Blog Par Traffic Kaise Laye , ब्लॉग पर व्यूज कैसे लाये ,ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाये।
दोस्तो अगर आप एक नए ब्लॉगर हो या अपने अपना कोई ब्लॉग स्टार्ट किया है जिसमें अपने कुछ ब्लॉग पोस्ट भी डाल दी है लेकिन आपके ब्लॉग पर कोई भी व्यू नहीं आ रहा है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने ब्लॉग पर शुरुआत में ट्राफिक मतलब Views ला सकते हो, तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाये, ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के तरीके
अगर आपका ब्लॉग 6 महीने से पुराना हो चुका है और फिर आपके ब्लॉग पर कोई भी व्यू नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको ब्लॉग पर ट्राफिक ना आने के कारणों को जानना चाहिए तो चलिए जानते है कि वो कौन से कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपके ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आ रहा है उसके बाद हम जानेंगे की ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे ला सकते हो।
ब्लॉग पर ट्राफिक ना आने के कारण क्या क्या हो सकते है।
दोस्तो एक नए ब्लॉग पर Organic ट्राफिक आने में कुछ समय लगता है यह निर्भर करता आपके Contant और कीवर्ड पर अगर कीवर्ड ज्यादा Competitive है तो ज्यादा समय लग सकता है। शुरुआत में हर नए ब्लॉगर को कम Competition वाले कीवर्ड को टार्गेट करना चाहिए जिससे आपको रिजल्ट जल्दी मिले।
दूसरा आपके ब्लॉग का Seo अच्छे से होना चाहिये Seo का मतलब सर्च इंजन Optimization होता जिसमें ब्लॉग को सर्च में लाने के लिए Optimization करना पड़ता है । Seo में On Page Seo, Off Page Seo और टेक्निकल Seo आपके ब्लॉग का होना जरूरी है।
तीसरा कारण, ब्लॉग पर ट्राफिक लाने से पहले आपका Content दमदार और यूनीक होना चाहिए ,जो लोगों को वैल्यू प्रदान करे ।आपको हमेशा एक बात याद रखना चाहिए Content Is King ।
अब अगर आपने अपने ब्लॉग पर ऊपर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखा है तो आपके ब्लॉग पर 2 – 4 महीने में कुछ विजिटर आने लग जायेंगे और आपके कुछ कीवर्ड भी रैंक होने लगेंगे अब हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग ट्राफिक को ओर अधिक बड़ा सकते हो तो चलिए जानते हैं
Organic ट्राफिक बढ़ाए गूगल की मदद से
दोस्तो हर किसी का ट्राफिक लाने का सबसे पहले Focus Organic Search Engine पर रहता है क्योंकि Organic आपको Targeted Audience मिलती है तो Organic ट्राफिक लाने के लिये आपको आर्टिकल लिखने से पहले Proper कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए और उसके बाद एक Informative और Quality Content लिखना चाहिए ताकि आपका आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करें जिससे आपको अच्छा खासा ट्राफिक मिले।
वेब Stories की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाए
दोस्तों हाल ही मे Google ने Web Stories का नया Feature लॉन्च किया है जिसमें आप इमेज कि मदद से एक स्टोरी बनाकर पोस्ट कर सकते हो ,इसमें अभी गूगल काफी अच्छा ट्राफिक दे रहा है तो Web Stories बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो।
इसमें आप कुछ Attractive इमेज बनाकर अपने ब्लॉग का लिंक जोड़ सकते जिससे पूरी जानकारी जानने के लिये Users अपने ब्लॉग पोस्ट पर जरूर जाएगा।
गूगल न्यूज और डिस्कवर में अपने ब्लॉग को अप्रूव्ड कराएँ
अगर आपका ब्लॉग को गूगल न्यूज और डिस्कवर में अप्रूवल मिल जाता है तो आपको काफी अच्छा खासा ट्राफिक मिल सकता है क्योंकि गूगल न्यूज और डिस्कवर में Relevant लोगों को गूगल आपका पोस्ट Suggest Karta है जिससे अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक आ सकता है। एक बार अपने ब्लॉग को Google News में जरूर सबमिट करें।
सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लायें
दूसरा जो तरीका है आपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाने का वो है सोशल मीडिया, दोस्तों सोशल मीडिया के कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप काफी अच्छा ट्राफिक आपने ब्लॉग पर ला सकते हो जेसे –
Facebook की मदद से
Facebook पर अपने Niche से रिलेटेड पेज बनाकर या किसी ग्रुप को जॉइन करके, वहाँ पोस्ट करके और ऐक्टिव रहकर आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो ।
Facebook स्टोरी से आप ट्राफिक ला सकते, इसमें आप स्टोरी बनाकर अपने ब्लॉग का लिंक डाल सकते हो।
Quora से ट्राफिक लाए
दोस्तो Quora एक Question Answering वेबसाईट है जहाँ आप सवालों के जवाब देकर और अपना Quora मंच बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो।
Quora पर आपको अपने ब्लॉग Niche से रिलेटेड हज़ारों सवाल मिल जायेंगे जिनका आप शॉर्ट Answer लिखकर लास्ट में अपने आर्टिकल का लिंक दे सकते हो।
LinkedIn से ब्लॉग ट्राफिक बढ़ाए
LinkedIn भी काफी पॉपुलर साइट है जहाँ आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो, और ट्रैफिक ला सकते हो। और भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का आप उपयोग कर सकते जहाँ आपके अच्छे खासे Follower हो।
विज्ञापन से ब्लॉग पर ट्राफिक लाए
अगर आप अपने ब्लॉग पर थोड़ा पैसा इनवेस्ट कर सकते हो तो आप विज्ञापन (Ads) की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो। काफी Ads नेटवर्क मिल जायेंगे आपको जहाँ से आप ट्राफिक ड्राइव कर सकते हो।
ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखे
ज्यादातर Seo Expert मानते है कि जितना अधिक आपके ब्लॉग पर फ्रेश और Valuable Content होगा उतना सर्च इंजन आपको टॉप रैंक करेगा और साथ में अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को भी अपडेट करते रहें।
एक अच्छा और Attractive ब्लॉग टाइटल बनाए
दोस्तो टाइटल देख कर ही यूजर आपके ब्लॉग को विजिट करता है इसलिए आपका टाइटल जितना यूजर Attractive होगा उतना आपका पोस्ट रैंक करेगा मतलब ज्यादा ट्राफिक मिलेगा।
अपने ब्लॉग पोस्ट में फोटो को जोड़े
अपने ब्लॉग पोस्ट में फोटो जरूर Add करें। इमेज से भी सर्च इंजन के द्वारा काफी ट्राफिक आता है। इसके लिए प्रॉपर Seo के साथ इमेज भी ब्लाग पोस्ट में होना जरूरी है।
लिंक्स जोड़े (बैकलिंक ,इंटरनल लिंक्स)
Backlinks एक मुख्य Factor है सर्च इंजन रैंकिंग के लिए इसलिए Backlinks और Internal Linking करना भी जरूरी होता है। किसी अच्छी वेबसाइट से Backlinks आपकी Sites की अथॉरिटी को बढ़ाता है । आप दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग के लिए Backlink ले सकते हो।
यूट्यूब वीडियो बनाये
जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख रहे हो उसी टॉपिक पर आप अपना एक यूट्यूब वीडियो भी तैयार करें और दोनों को एक दूसरे से Connect करें।
सोशल मीडिया पर शेयर करें
आपके जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है उन पर अपने ब्लॉग पोस्ट को जरूर शेयर करें। इससे से आपके पर ट्राफिक आ सकता है।
Evergreen Content लिखे
जो हमेशा के लिये लोगों को हेल्प करें ये सा Content लिखे जिसे किसी को कुछ चीज़ सीखना हो, या कोई नया Concept हो सकता है ।
Long Tail Keyword को Focus करें
शुरुआत में एक नए ब्लॉगर को हमेशा लॉन्ग Tail Keyword पर ही आर्टिकल पोस्ट करना चाहिए। इसमें Competition कम होने के कारण आपको अच्छा View मिल सकता है।
निष्कर्ष (Final Words)
दोस्तों Blogging एक बिजनेस है जो ग्रो होने में समय लेता है इसलिए इसको आपको एक बिजनेस की ही तरह लेना चाहिए और अपना 100 % देना होगा, यहां आपको समय के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा । आप 2 – 4 महीनों में लाखो रुपये नहीं कमा सकते हो , Blogging में हो सकता है आप कई बार फैल हो लेकिन आपको Continue आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमेशा फोकस करें अपने कंटेंट पर ,बेहतर से बेहतर लिखने की कोशिस करें और याद रखे कंटेंट इस किंग।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्ड
जानिये कौन कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड को, और श्रम कार्ड का किसको लाभ मिलेगा E-Shram Yojna : केंद्र सरकार द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्...
-
आधार हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण पहचान सत्यापन दस्तावेज है। आधार की सुरक्षा और इसके दुरूपयोग को रोकना बहुत जरुरी है। भारत सरकार ने आधार क...
-
पुरे परिवार का बनवाएं PVC आधार कार्ड वह भी एक मोबाईल नंबर से अगर आपके आधार से आपका मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने पूरे परिवार के ल...
-
अगर आप चाहते है की आप अपनी फोटो का स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों और नजदीकी रिस्तेदारो के साथ शेयर करना चाहते है तो यह खबर आपके मतलब की है। यहाँ...
No comments:
Post a Comment