आधार हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण पहचान सत्यापन दस्तावेज है। आधार की सुरक्षा और इसके दुरूपयोग को रोकना बहुत जरुरी है। भारत सरकार ने आधार की सुरक्षा को मजबूत करने और निवासी को व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए ऐसा एक फीचर आधार का लॉक और अनलॉकिंग है।
ऐसे लॉक करे अपना आधार
अगर आप किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में अपने आधार का उपयोग होने से बचाना चाहते है तो आपके पास 16 अंको का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे एसएमएस के जरिये जनरेट भी किया जा सकता है। आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से फ़ोन के मेसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस के बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज दे। VID मिलने के बाद लॉक रेडिओ बटन पर क्लिक करना होगा और लेटेस्ट VID भरना होगा। फिर सिक्योरिटी कोड डालकर OTP मंगाए या TOTP सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करे। अब आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा।
अगर आपने अपना आधार लॉक कर दिया तो कोई भी बाइओमेट्री ,जनसांख्यिकीय और OTP आधारित प्रमाणीकरण के लिए यूआईडी टोकन और एएनसीएस टोकन का उपयोग करके किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन नहीं कर सकता।
आधार लॉक अनलॉक की प्रक्रिया
- रेजिडेंट पोर्टल (https://uidai.gov.in) पर जाकर My Aadhar के सेक्शन में जाये और यह पर आधार सर्विस में लॉक & अनलॉक पर क्लिक करे।
- इसमें UID लॉक रेडिओ बटन पर क्लिक करे और आधार नंबर डालें।
- इसके बाद इसमें पूरा नाम , पिनकोड और ताजा डिटेल्स डालने के बाद सिक्योरिटी कोड भरे
- इसके बाद OTP के लिए क्लिक करे या TOTP को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- My Aadhar सेक्शन में जाने के बाद आधार सर्विस में जाये।
- इसमें लॉक/अनलॉक बॉयोमीट्रिक्स का विकल्प को चुने। अगले स्टेप में अपना आधार नंबर या VID नंबर डाले।
- कैप्चा कोड डालने के बाद रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP मंगाए और इसे डालकर सबमिट कर दे।
- अब आपका बॉयोमीट्रिक्स लॉक हो जायेगा। आधार बायोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए भी इसी प्रोसेस को फॉलो करे।
Very nice ❤️
ReplyDelete😘😘😘
ReplyDeleteThankyou
DeleteThank you sir ji
ReplyDelete