Friday, May 12, 2023

ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्ड



जानिये कौन कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड को, और श्रम कार्ड का किसको लाभ मिलेगा






E-Shram Yojna: केंद्र सरकार द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक और मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने और रोजगार प्रदान करने के लिए ई पोर्टल की शुरुआत की गई है। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर अभी तक 28 दशमलव 42 करोड़ श्रमिक और मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें श्रमिकों और मजदूरों को एक कार्ड दिया जाता है। इसीलिए आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ई श्रम कार्ड क्या है (What is E Shram Card in Hindi) इसको बनवाने के क्या फायदे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरोना महामारी के बाद गांव के गरीब मजदूरों के पलायन संकटों को देखते हुए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू किया था। इस योजना को शुरू करने का कारण हमारे देश के बड़े संख्या में लोग किसी ना किसी असंगठित क्षेत्रों में कार्य किया करते हैं जिससे लोगों के जीवन का खतरा हमेशा ही बना रहता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना शुरू करने का फैसला लिया था। इस सुविधा में प्रत्येक कार्ड होल्डर को 2 लाख तक का बीमा दिया जाता है इसके साथ ही श्रमिकों को विभाग की तरफ से कई तरह की स्कीम का फायदा भी दिया जाता है।

ई-श्रम क्या है?


देशभर में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों को वित्तीय सहायता एवं अत्यधिक योजनाओं का लाभ देने के लिए नई नई योजनाएं लॉन्च कर रही है इसी क्रम में भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले देश के करोड़ों मजदूरों श्रमिकों डेटाबेस तैयार कर रही है। इस पोर्टल में रजिस्टर्ड लोगों को भविष्य में आने वाले केंद्रीय योजना का हिस्सा बन पाएंगे।

श्रम पोर्टल में रजिस्टर्ड श्रमिकों को इस श्रम कार्ड दिया जा रहा है जो पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के जरिए देशभर में मौजूद सभी श्रमिक किसी योजना के तहत पाए जाने वाले सभी लाभ के पात्र होंगे।








ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे



  • केंद्र सरकार द्वारा इस श्रम योजना के लिए वर्ष 2022 में 404 करोड रुपए बजट आवंटित किया गया था।
  • वैसे व्यक्ति जो टैक्स का भुगतान करते हैं वह ई श्रम योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थी को ₹200000 की दुर्घटना मृत्यु बीमा दिया जाएगा इसके अलावा विकलांग लाभार्थी को आंशिक रूप से घटना के पश्चात ₹100000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • श्रम योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने में आसानी होगी।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी इ श्रम योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर जैसे सब्जी बेचने वाले मजदूरी करने वाले फ्री करने वाले इसके साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। टैक्स भरने वाले कारोबारी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। श्रम योजना के तहत श्रमिकों और मजदूरों के लिए ₹200000 की दुर्घटना बीमा राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

ई-श्रम योजना का लाभ कौन ले सकते है?


इस योजना के तहत घरेलू नौकर कंस्ट्रक्शन कम चारी सब्जी विक्रेता कृषि श्रमिक दैनिक मजदूर या अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर इस सरकारी योजना का लाभ ले पाएंगे। इस योजना के तहत इस श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिक और मजदूरों को 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाएगा जिसे देश के हर कोने में मायनेता मिलेगी वर्तमान समय तक देश के लगभग 40 करोड़ से भी अधिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।




श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार संख्या
  • आधार कार्ड से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर
  • आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष
  • बैंक खाते का विवर

ई-श्रम योजना के तहत 2 लाख कैसे मिलता है?


ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात लाभार्थी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। श्रम योजना के तहत बीमा करवाने पर मजदूरी या श्रमिक को पूरे ₹200000 का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।

ई श्रम कार्ड पर सरकारी योजनाएं
  • अटल पेंशन योजना
  • आयुष्मण भारत
  • प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना
  • नेशनल पेंशन स्कीम
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • पीडीएस
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
  • नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
  • सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन ऑफ़ मैनुअल अवेंजर्स
  • पीएम किसान
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • नेशनल पेंशन स्कीम हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर नेशनल
  • सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन


श्रम पोर्टल पर मिलने वाले रोजगार स्कीम की सूची

  • प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
  • प्रधानमंत्री सुनिधि
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना मनरेगा

श्रम कार्ड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए


श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा
  • श्रम पोर्टल में आवेदन करने वाले नागरिक का भारतीय होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाने वाला 12 अंकों का यूनिक आधार नंबर होना आवश्यक है।
  • आवेदक के द्वारा दिए जाने वाले बैंक का विवरण आधार कार्ड के साथ तथा मोबाइल नंबर के साथ जुड़ा होना आवश्यक है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • श्रम पोर्टल में आवेदन करना निशुल्क है लेकिन पंजीकरण शुल्क सीएससी में ₹20 शुल्क लिया जाता है।
  • आवेदन करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • श्रम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक केवल इस रम की आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें।

इसके अलावा इस योजना का पात्र विद्यार्थी भी होंगे जो अपने पढ़ाई के साथ साथ छोटा-मोटा कोई काम करते हो। बशर्ते विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। इससे भविष्य में ही श्रम योजना से मिलने वाली सभी लाभ एवं आर्थिक मदद का पात्र बन सकते हैं।


FAQ (ई-श्रम योजना)


श्रम योजना में दुर्घटना बीमा राशि कितनी है?

सरकार की श्रम योजना के तहत लाभार्थी कोई दुर्घटना बीमा ₹200000 की सहायता राशि प्रदान करती है।

श्रम योजना में आवेदन करने की न्यूनतम आयु क्या है?

श्रम पोर्टल में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।

क्या कोई टैक्सपेयर इस सरल कार्ड के लिए योग्य हो सकता है?

नहीं, आयकर दादा एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी की श्रम कार्ड का लाभ नहीं ले पाएंगे।

उम्मीद है आपको ई-श्रम योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट में हमने पढ़ा ई श्रम क्या है? ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे है?, कौन इसका लाभ ले सकते है एवं इससे सम्बंधित अन्य जानकारी। यदि आप ई-श्रम कार्ड के लिए योग्य है एवं आवेदन करना व्हाहते है तो हमारी सलाह होगी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करे।

Disclaimer : किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।

Thursday, May 11, 2023

Blog पर Traffic लाने के तरीके




Blog पर Traffic लाने के तरीके


Blog Par Traffic Lane Ke Tarike, Blog Par Traffic Kaise Laye , ब्लॉग पर व्यूज कैसे लाये ,ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाये।

दोस्तो अगर आप एक नए ब्लॉगर हो या अपने अपना कोई ब्लॉग स्टार्ट किया है जिसमें अपने कुछ ब्लॉग पोस्ट भी डाल दी है लेकिन आपके ब्लॉग पर कोई भी व्यू नहीं आ रहा है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने ब्लॉग पर शुरुआत में ट्राफिक मतलब Views ला सकते हो, तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाये, ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के तरीके

अगर आपका ब्लॉग 6 महीने से पुराना हो चुका है और फिर आपके ब्लॉग पर कोई भी व्यू नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको ब्लॉग पर ट्राफिक ना आने के कारणों को जानना चाहिए तो चलिए जानते है कि वो कौन से कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपके ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आ रहा है उसके बाद हम जानेंगे की ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे ला सकते हो।
ब्लॉग पर ट्राफिक ना आने के कारण क्या क्या हो सकते है।

दोस्तो एक नए ब्लॉग पर Organic ट्राफिक आने में कुछ समय लगता है यह निर्भर करता आपके Contant और कीवर्ड पर अगर कीवर्ड ज्यादा Competitive है तो ज्यादा समय लग सकता है। शुरुआत में हर नए ब्लॉगर को कम Competition वाले कीवर्ड को टार्गेट करना चाहिए जिससे आपको रिजल्ट जल्दी मिले।

दूसरा आपके ब्लॉग का Seo अच्छे से होना चाहिये Seo का मतलब सर्च इंजन Optimization होता जिसमें ब्लॉग को सर्च में लाने के लिए Optimization करना पड़ता है । Seo में On Page Seo, Off Page Seo और टेक्निकल Seo आपके ब्लॉग का होना जरूरी है।

तीसरा कारण, ब्लॉग पर ट्राफिक लाने से पहले आपका Content दमदार और यूनीक होना चाहिए ,जो लोगों को वैल्यू प्रदान करे ।आपको हमेशा एक बात याद रखना चाहिए Content Is King ।

अब अगर आपने अपने ब्लॉग पर ऊपर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखा है तो आपके ब्लॉग पर 2 – 4 महीने में कुछ विजिटर आने लग जायेंगे और आपके कुछ कीवर्ड भी रैंक होने लगेंगे अब हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग ट्राफिक को ओर अधिक बड़ा सकते हो तो चलिए जानते हैं
Organic ट्राफिक बढ़ाए गूगल की मदद से

दोस्तो हर किसी का ट्राफिक लाने का सबसे पहले Focus Organic Search Engine पर रहता है क्योंकि Organic आपको Targeted Audience मिलती है तो Organic ट्राफिक लाने के लिये आपको आर्टिकल लिखने से पहले Proper कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए और उसके बाद एक Informative और Quality Content लिखना चाहिए ताकि आपका आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करें जिससे आपको अच्छा खासा ट्राफिक मिले।
वेब Stories की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाए

दोस्तों हाल ही मे Google ने Web Stories का नया Feature लॉन्च किया है जिसमें आप इमेज कि मदद से एक स्टोरी बनाकर पोस्ट कर सकते हो ,इसमें अभी गूगल काफी अच्छा ट्राफिक दे रहा है तो Web Stories बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो।

इसमें आप कुछ Attractive इमेज बनाकर अपने ब्लॉग का लिंक जोड़ सकते जिससे पूरी जानकारी जानने के लिये Users अपने ब्लॉग पोस्ट पर जरूर जाएगा।
गूगल न्यूज और डिस्कवर में अपने ब्लॉग को अप्रूव्ड कराएँ

अगर आपका ब्लॉग को गूगल न्यूज और डिस्कवर में अप्रूवल मिल जाता है तो आपको काफी अच्छा खासा ट्राफिक मिल सकता है क्योंकि गूगल न्यूज और डिस्कवर में Relevant लोगों को गूगल आपका पोस्ट Suggest Karta है जिससे अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक आ सकता है। एक बार अपने ब्लॉग को Google News में जरूर सबमिट करें।
सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लायें

दूसरा जो तरीका है आपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाने का वो है सोशल मीडिया, दोस्तों सोशल मीडिया के कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप काफी अच्छा ट्राफिक आपने ब्लॉग पर ला सकते हो जेसे –
Facebook की मदद से

Facebook पर अपने Niche से रिलेटेड पेज बनाकर या किसी ग्रुप को जॉइन करके, वहाँ पोस्ट करके और ऐक्टिव रहकर आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो ।

Facebook स्टोरी से आप ट्राफिक ला सकते, इसमें आप स्टोरी बनाकर अपने ब्लॉग का लिंक डाल सकते हो।
Quora से ट्राफिक लाए

दोस्तो Quora एक Question Answering वेबसाईट है जहाँ आप सवालों के जवाब देकर और अपना Quora मंच बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो।

Quora पर आपको अपने ब्लॉग Niche से रिलेटेड हज़ारों सवाल मिल जायेंगे जिनका आप शॉर्ट Answer लिखकर लास्ट में अपने आर्टिकल का लिंक दे सकते हो।
LinkedIn से ब्लॉग ट्राफिक बढ़ाए

LinkedIn भी काफी पॉपुलर साइट है जहाँ आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो, और ट्रैफिक ला सकते हो। और भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का आप उपयोग कर सकते जहाँ आपके अच्छे खासे Follower हो।
विज्ञापन से ब्लॉग पर ट्राफिक लाए

अगर आप अपने ब्लॉग पर थोड़ा पैसा इनवेस्ट कर सकते हो तो आप विज्ञापन (Ads) की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हो। काफी Ads नेटवर्क मिल जायेंगे आपको जहाँ से आप ट्राफिक ड्राइव कर सकते हो।
ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखे

ज्यादातर Seo Expert मानते है कि जितना अधिक आपके ब्लॉग पर फ्रेश और Valuable Content होगा उतना सर्च इंजन आपको टॉप रैंक करेगा और साथ में अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को भी अपडेट करते रहें।
एक अच्छा और Attractive ब्लॉग टाइटल बनाए

दोस्तो टाइटल देख कर ही यूजर आपके ब्लॉग को विजिट करता है इसलिए आपका टाइटल जितना यूजर Attractive होगा उतना आपका पोस्ट रैंक करेगा मतलब ज्यादा ट्राफिक मिलेगा।
अपने ब्लॉग पोस्ट में फोटो को जोड़े

अपने ब्लॉग पोस्ट में फोटो जरूर Add करें। इमेज से भी सर्च इंजन के द्वारा काफी ट्राफिक आता है। इसके लिए प्रॉपर Seo के साथ इमेज भी ब्लाग पोस्ट में होना जरूरी है।
लिंक्स जोड़े (बैकलिंक ,इंटरनल लिंक्स)

Backlinks एक मुख्य Factor है सर्च इंजन रैंकिंग के लिए इसलिए Backlinks और Internal Linking करना भी जरूरी होता है। किसी अच्छी वेबसाइट से Backlinks आपकी Sites की अथॉरिटी को बढ़ाता है । आप दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग के लिए Backlink ले सकते हो।
यूट्यूब वीडियो बनाये

जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख रहे हो उसी टॉपिक पर आप अपना एक यूट्यूब वीडियो भी तैयार करें और दोनों को एक दूसरे से Connect करें।
सोशल मीडिया पर शेयर करें

आपके जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है उन पर अपने ब्लॉग पोस्ट को जरूर शेयर करें। इससे से आपके पर ट्राफिक आ सकता है।
Evergreen Content लिखे

जो हमेशा के लिये लोगों को हेल्प करें ये सा Content लिखे जिसे किसी को कुछ चीज़ सीखना हो, या कोई नया Concept हो सकता है ।
Long Tail Keyword को Focus करें

शुरुआत में एक नए ब्लॉगर को हमेशा लॉन्ग Tail Keyword पर ही आर्टिकल पोस्ट करना चाहिए। इसमें Competition कम होने के कारण आपको अच्छा View मिल सकता है।
निष्कर्ष (Final Words)

दोस्तों Blogging एक बिजनेस है जो ग्रो होने में समय लेता है इसलिए इसको आपको एक बिजनेस की ही तरह लेना चाहिए और अपना 100 % देना होगा, यहां आपको समय के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा । आप 2 – 4 महीनों में लाखो रुपये नहीं कमा सकते हो , Blogging में हो सकता है आप कई बार फैल हो लेकिन आपको Continue आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमेशा फोकस करें अपने कंटेंट पर ,बेहतर से बेहतर लिखने की कोशिस करें और याद रखे कंटेंट इस किंग।

Sad Shayri

 



























Best Indian Business Ideas

 भारत में कई बढ़िया बिजनेस आइडियाज हैं जो आप अपनाकर सफल बिजनेस का संचालन कर सकते हैं। ये कुछ बेहतरीन इंडियन बिजनेस आइडियाज हैं:

  1. फूड डिलीवरी सेवा: आजकल लोग घर से निकलना नहीं चाहते इसलिए आप घर बैठे खाने की डिलीवरी सेवा शुरू कर सकते हैं। इससे लाखों कमाया जा सकता है।

  2. ब्यूटी सैलून या स्पा: लोग अपनी त्वचा और बालों की देखभाल करने के लिए ब्यूटी सैलून या स्पा का उपयोग करते हैं। आप एक ऐसा सैलून या स्पा शुरू कर सकते हैं।

  3. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी: आजकल सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और ऑनलाइन प्रचार और मार्केटिंग की आवश्यकता होती है। आप एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हैं।

  4. ज्वेलरी बिजनेस: भारतीय महिलाओं को ज्वेलरी पसंद होती है। आप अपने ज्वेलरी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं।

  5. वेब डेवलपमेंट: आज वेबसाइट और वेब ए

Apne blog me trafic badane ke 6 tarike



Agar aap apne blog par traffic badhana chahte hain, toh yahan kuch tips hain:

1.     SEO optimize karein: Apne blog ko SEO friendly banayein. Iske liye aap apne blog par keywords ka upyog karein, title aur description ko sahi tareeke se likhein, aur images ko optimize karein.


2.    Social media ka upyog karein: Apne blog ko social media par share karein jaise Facebook, Twitter, Instagram aur LinkedIn. Yeh aapke blog ko dusre logo tak pahuchayega.


3.    Guest posting karein: Aap dusre blogs par guest post karke apne blog ko dusre logon tak pahucha sakte hain. Isse aap apne blog ke liye ek audience base bana sakte hain.


4.     Email marketing ka upyog karein: Apne readers se email id collect karein aur unhe apne blog ki updates send karein. Isse aap apne blog par repeat traffic pa sakte hain.


5.    Quality content likhein: Humesha quality content likhein aur apne readers ko helpful information provide karein. Isse aapke readers aapke blog ko share karenge aur aapke blog par repeat traffic pa sakte hain.


6.    Quora aur forums par active rahein: Aap Quora aur dusre forums par active rahein aur logo ke sawalo ka jawab dein. Apne blog ka link share karein jahan aapka blog helpful ho sakta hai.

In sabhi tips ka upyog karke aap apne blog par traffic badha sakte hain.

Tuesday, May 9, 2023

"Real Madrid vs Manchester City: UEFA Champions League 2019-20 Round of 16 Match Summary"



Real Madrid and Manchester City are two of the biggest and most successful football clubs in the world. They have played against each other several times in various competitions, including the UEFA Champions League.




Their most recent match was in the Round of 16 of the 2019-20 UEFA Champions League, which was played on August 7, 2020. Manchester City won the match 2-1, with goals from Raheem Sterling and Gabriel Jesus. Karim Benzema scored the only goal for Real Madrid.

The match was played at the Etihad Stadium in Manchester, England, and Manchester City had a 2-1 advantage from the first leg played at the Santiago Bernabeu Stadium in Madrid. Manchester City dominated the match and had more possession and shots on target than Real Madrid. However, Real Madrid had a chance to equalize in the final minutes of the match, but their efforts were denied by the Manchester City defense.




Overall, it was a well-fought match between two top-class football teams, but Manchester City came out on top and advanced to the quarter-finals of the competition.

"CSK और DC के बीच हुए मैच का विस्तृत विवरण (Detailed description of the match between CSK and DC)"


CSK vs DC


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोनों ही भारत में प्रोफेशनल ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसिद्ध टीम हैं।




उनके नवीनतम मैच में जो कि IPL 2021 सीजन में खेला गया था, सीएसके ने मैच छठवें विकेट से जीत ली। DC ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने अनुमति के 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 43 रन की शानदार पारी खेली। CSK के लिए दीपक चाहर और द्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में, CSK ने 136 रनों का लक्ष्य 18.2 ओवर में ही पूरा कर लिया, सिर्फ चार विकेट गंवाकर। फाफ डु प्लेसिस ने बिना आउट 50 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 33 रन बनाए। डीसी के लिए अवेश खान ने दो विकेट लिए।


संपूर्ण रूप से, यह एक अच्छी लड़ाई थी, लेकिन CSK ने एक विश्वसनीय जीत हासिल की।

ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्ड

जानिये कौन कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड को, और श्रम कार्ड का किसको लाभ मिलेगा E-Shram Yojna : केंद्र सरकार द्वारा संगठित और असंगठित क्षेत्...